*2 करोड़ 80 लाख रुपए से बनने वाले पुल का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य भी प्रारंभ करवाया हुआ* :….*जो कहा वो किया :कमल पटेल* *2 करोड़ 80 लाख से 75 मीटर लंबा पुल का भूमि पूजन पूर्व मंत्री कमल पटेल ने किया* *पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंडी बोर्ड से 2 करोड़ 80 लाख रुपए से बनने वाले पुल का किया भूमि पूजन*
*2 करोड़ 80 लाख रुपए से बनने वाले पुल का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य भी प्रारंभ करवाया पूर्व मंत्री कमल पटेल ने*
*2 करोड़ 80 लाख से 75 मीटर लंबा पुल का भूमि पूजन पूर्व मंत्री कमल पटेल ने किया*
*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंडी बोर्ड से 2 करोड़ 80 लाख रुपए से बनने वाले पुल का किया भूमि पूजन*
आज ग्राम आदमपुर में, आदमपुर से भैरोपुर के बीच सुकमा नदी पर 2 करोड़ 80 लाख की लागत से 75 मीटर लम्बा व 8.5 मीटर चौड़ा पुल मंडी सड़क विकास निधि से स्वीकृत कराने पर एवं निर्माण कार्य प्रारंम्भ कराने पर विकास पुरुष ,पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का नागरिक अभिनंदन किया गया।
कृषि विपणन संघ मंडी सड़क निधि से स्वीकृत पुल ,सेतु निगम विभाग द्वारा 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से 75 मीटर लम्बा और 8.5 मीटर चौड़ा नया पुल का निर्माण भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया ।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल हण्डिया के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष मुकेश पटेल, श्याम बेड़ा,नारायण भाकल, लेखराम जी पटेल, जगदीश सेंगवा, हरनाथ पड़ौदा, हरी जी रामरोड़,राजकिशोर रामरोड़ सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे ।