*70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं* *कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये निर्देश*
*70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं*
*कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये निर्देश*
हरदा 18 नवम्बर 2024/
जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण की जाए और सभी के आयुष्मान कार्ड तैयार कर वितरित कराएं ताकि ये वृद्धजन आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकें। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार शाम को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह के अलावा सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर आदित्य सिंह ने निर्देश दिये कि दूरस्थ ग्रामों में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों में आने वाले वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि इन शिविरों में आधार पंजीयन के लिये काउंटर स्थापित किया जाए ताकि गांव के लोग अपना आधार पंजीयन व आधार अपडेशन का कार्य करा सकें।
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि निर्माणाधीन सभी शासकीय अस्पतालों के भवनों का कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होने आशा कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग कराने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। बैठक में उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, हृदय अभियान की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला मलेरिया अधिकारी को मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने शासकीय अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा के लिये गठित समितियों व रोगी कल्याण समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सभी शासकीय अस्पतालों और प्रायवेट नर्सिंग होम्स का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी दिये।