*रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव” अंतर्गत सह-उपहार” कार्यक्रम सम्पन्न* *कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव* *151 करोड़ की लागत से 12 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन*
रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव” अंतर्गत सह-उपहार” कार्यक्रम सम्पन्न
कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
151 करोड़ की लागत से 12 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी में आयोजित “रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव” अंतर्गत “लाड़ली बहनों के लिए आभार सह-उपहार” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जेल परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर 151 करोड़ की लागत से 12 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि लाडली बहनों को रक्षाबंधन के लिए सरकार 250 रुपए अतिरिक्त देगी। यानि अगस्त के महीने में उनके खाते में 1250 की जगह 1500 रुपए आएंगे। एमपी सरकार लाडली बहनों को हर माह 1250 की आर्थिक मदद देती है। इस अवसर पर उपस्थित जनता जनार्दन से संवाद करते हुए होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि नरसिंहपुर जिले में विशेष तौर पर गन्ना की खेती होती है। जिसमें सहकारिता शुगर मिल की महती आवश्यकता की अपेक्षा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
सीएम ने बताया कि प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने कहा-सस्ते गैस के ऊपर जो राशी आएगी उसकी भरवाई मध्य प्रदेश सरकार करेगी। वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर आम आदमी के लिए 848 रुपए में मिल रहा है। लेकिन अब लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। बाकी के 398 रुपए की सब्सिडी मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भरेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी तेन्दुखेडा विधायक विश्वनाथ सिंह गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश सिंह जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा सहित जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारी की उपस्थित रहे।