*श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के पनराज मुणोत,महेंद्र रांका परिवार द्वारा जैन मांगलिक भवन में “ए-वन-नाईन” (A – 1- 9) के शतक (100) सामूहिक एकासन महोत्सव का आयोजन आज करवाया गया। (देखे वीडियो)*
श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के पनराज मुणोत,महेंद्र रांका परिवार द्वारा जैन मांगलिक भवन में “ए-वन-नाईन” (A – 1- 9) के शतक (100) सामूहिक एकासन महोत्सव का आयोजन करवाया गया।
खिरकिया:- परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनिजी म.सा. की असीम कृपा से….
अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ के तत्वाधान में दिनांक 27 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को पूरे देश के लिए ए-वन-नाईन एकासन महोत्सव का आयोजन किया गया।100 सामूहिक एकासन में आप सभी ने आस्था के केन्द्र राम गुरु के चरणों में अर्द्ध भेट करते हुए 9 नवकार, 9 मिनट में 9 आइटम की मर्यादा के साथ पूर्ण कर असीम श्रद्धा,भक्ति एवं समर्पणा का परिचय दिया। शतक सामूहिक एकासन श्वेतांबर जैन मांगलिक भवन में करवाए गए जिसका लाभ पनराज मूलचंद मुणोत एवं महेन्द्र मिश्रीलाल रांका परिवार द्वारा लिया गया।दीपमालिका जैसे त्यौहार पर सभी की व्यस्तता होने के बावजूद श्रद्धा शील गुरु भक्तों ने देव गुरु व धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा समर्पणा का परिचय दिया जिसमें खिरकिया,छीपाबड़,चारूवा,कालधड़ के गुरु भक्त भी शामिल हुए। लाभार्थी परिवार ने सभी तपस्वियों का आभार माना। छोटे छोटे बच्चों के द्वारा घर-घर जाकर एकासना करने की प्रेरणा के लिए जो पुरुषार्थ किया गया था जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
यह जानकारी समता युवा संघ पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं जन जन में राम मध्यप्रदेश अंचल प्रवृत्ति संयोजक आशीष समदड़िया प्रदान की।