धर्म
*एकासन तप करवाने वाले लाभार्थी परिवार पनराज मूलचंद मुणोत एवं महेंद्र मिश्रीलाल रांका परिवार का श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया द्वारा बहुमान,स्वागत, अभिनंदन किया गया।*
एकासने करवाने वाले लाभार्थी परिवार का श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया द्वारा बहुमान,स्वागत, अभिनंदन किया गया।
खिरकिया:- परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनिजी म.सा. की असीम कृपा से….
अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ के आव्हान में दिनांक 27 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को
खिरकिया में भी ए-वन-नाईन एकासन महोत्सव का आयोजन किया गया था।जिसमें 100 सामूहिक एकासन के पारने करवाने का लाभ पनराज मूलचंद मुणोत एवं महेन्द्र मिश्रीलाल रांका परिवार द्वारा लिया गया इस उदार भावना हेतु लाभार्थी परिवार का बहुमान,अभिनंदन श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा तिलक,साल,मोती की माला एवं जैन प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया।
समाज के आधा सैकडा श्रावक श्राविकाए उपस्थित रहे।