Uncategorized

*खिरकिया के मनोज धनसुखलाल भंडारी को संयुक्त राज्य अमेरिका में (USA) भारत डायमंड एंड कलर स्टोन एसोसियन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।*

 

 

खिरकिया के मनोज धनसुखलाल भंडारी को संयुक्त राज्य अमेरिका में (USA) भारत डायमंड एंड कलर स्टोन एसोसियन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

धर्मनिष्ठ, श्रद्धानिष्ठ,वयोवृद्ध सुश्रावक श्री धनसुखलालजी भंडारी के पुत्र निर्भीक,दृढ़धर्मी, प्रियधर्मी, आचार्य प्रवर श्री रामलालजी म.सा.के परम उपासक अशोक भैयाजी भंडारी,श्रेणिक भैया भंडारी,राजेश भैया भंडारी,के अनुज भ्राता उत्साही, उदारमना, ऊर्जावान,विश्व में “भारत देश के “खिरकिया” नगर का गौरव बढ़ाने वाले रामगुरु के परम भक्त,खिरकिया समता भवन निर्माण में आपकी उदारता पूर्ण अद्वितीय भूमिका आज भी स्मृति पटल पर अंकित है! कठिन परिश्रम,अथक पुरुषार्थ के बल से अपनी व्यवसायिक यात्रा की शुरुआत कर आज “मनोज भैया भंडारी खिरकिया” ने जो मुकाम हासिल किया वो उन सभी के लिए प्रेरणिय है, जो परिवार आर्थिक परिस्थितियों का एवं घर का वातावरण अनुकूल न होने का हवाला देते हुए आगे बढ़ने एवं शिखर सी ऊंचाई को प्राप्त करने में स्वयं की नेगेटिव सोच के कारण अवरोधक बन जाते है।उनके लिए उदाहरण है मनोज भैया।
मनोज भैया ने अपना सफर बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में खिरकिया,खंडवा, जयपुर से प्रारंभ कर आज विश्व पटल पर बैंकॉक,जापान एवं अमेरिका में अपनी उपयोगिता को प्रदर्शित कर खिरकिया का परचम लहराया है।संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में भारत डायमंड एंड कलर स्टोन एसोसियन का अध्यक्ष मनोनीत किया जाने पर सभी परिजनों,सामाजिक बंधुओ,इष्ट,मित्रो, नगरवासियों,देश वासियों, गुरुभतों द्वारा बहुत बहुत बधाईया प्रेषित की गई।

आशीष समदड़िया खिरकिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button