*सोमवार को कावड़ यात्रा में 50 गांवों के एवं 15 वार्डो से शामिल होंगे लगभग 3 हजार कावड़िए* …. *जगह जगह होगी पुष्प वर्षा और रहेगी सल्पहार की व्यवस्था*
* कावड़ यात्रा में 50 गांवों के एवं 15 वार्डो से शामिल होंगे 3 लगभग हजार कावड़िए*
:-प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में सावन माह के चौथे सोमवार को शहर के गौमुख मंदिर से सुबह 10.30 बजे शुरू होगी कावड़ यात्रा*
*खिरकिया।* कमल सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पवित्र सावन मास में विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। मंच द्वारा खिलता कमल कावड़ यात्रा का आयोजन आज 12 अगस्त सोमवार को रखा गया है। कावड़ यात्रा का नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल करेंगे। कावड़ यात्रा के लिए भाजपा मंडल के शहरी एवं ग्रामीण अंचल में शिवभक्तों को पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने आमंत्रित किया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष कलम ने बताया कि सावन सोमवार को निकलने वाली कावड़ यात्रा में खिरकिया मंडल के 50 गांवों एवं शहरी क्षेत्र के 15 वार्डो से लगभग 3 हजार कावडिए शामिल होंगे। जगह जगह होगी पुष्प वर्षा उन्होंने बताया कि सोमवार 12 अगस्त को सुबह 10.30 बजे खिलता कमल कावड़ यात्रा खिरकिया के गौमुख धाम मंदिर से शुरू होगी। यहाँ से पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के साथ कावड़िए जल लेकर चारुवा की तरफ प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा का लगभग 30 स्थानों पर स्वागत रखा गया है। जबकि आधा दर्जन स्थानों पर कावड़ियों के स्वल्पहार की व्यवस्था भी रहेगी। श्री कलम ने बताया कि कावड़ यात्रा खिरकिया और छीपाबड़ के मेन रोड से होते हुए शाम 4 बजे चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहाँ पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के साथ कावड़िए भगवान गुप्तेश्वर का जलाभिषेक करेंगे।