*अधिवक्ता अजय गोरखे पहले कई बार उठा चुके है तिलक भवन ट्रस्ट का मुद्दा*.. *पूर्व में भी जनसुनवाई में कलेक्टर से की थी शिकायत*
हरदा शहर स्थित जी एन के मेमोरियल ट्रस्ट जिसे तिलक भवन के नाम से जाना जाता है के प्रबन्ध न्यासी अभय केकरे द्वारा पंजीयक लोक न्यास से शर्तों के अधीन प्रतिहस्तांतरण की अनुमति प्राप्त कर उक्त ट्रस्ट की संपत्ति तिलक भवन को विक्रय करने के उपरांत उसे पुनः अपने स्वामित्व आधिपत्य का बताकर झूठा शपथ पत्र नगर पालिका हरदा के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उक्त संपत्ति पर निर्माण अनुमति प्राप्त कर ली गई ।
इस बात की जानकारी प्राप्त होते ही शहर के अधिवक्ता अजय गोरखे ने दस्तावेज एकत्रित कर नगरपालिका हरदा को एवम जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत प्रस्तुत की जिस पर सी एम ओ कमलेश पाटीदार एवं अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए उक्त निर्माण अनुमति 17.12.2024 को निरस्त कर दी ।
अब नगरपालिका आगे अभय केकरे के खिलाफ एफ.आई.आर. की कार्यवाही करेगा ।