Uncategorized
*अनुरूप बायवार को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता का दायित्व मिला*
*प्रेस विज्ञप्ति*
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री ओम पटेल द्वारा खिरकिया के सक्रिय कार्यकर्ता अनुरूप बायवार को जिला कांग्रेस कमेटी मे प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया है अनुरूप बायवार हमेशा कांग्रेस कि लड़ाई लड़ते है उनकी इसी कार्य से प्रभावित होकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें ये महत्वपूर्ण जवाबदारी प्रदान कि है इस नियुक्ति के लिए ब्लाक अध्यक्ष शंकर सोलंकी युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत जितेंद्र राजपूत मंजीत बघेल मदन गौर नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी वीरू ठाकुर विधायक प्रतिनिधि आनंद मांझी दुर्गादास पाटिल असलम पठान आदि कार्यकर्ताओ ने शुभकामनायें प्रेषित कर नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है