*छीपाबड पुलिस द्वारा चोरी के अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया* । *12 लाख रुपए कीमत के जेवरात गिरमिट गैंग से बरामद*
*प्रेस नोट*
*थाना छीपाबड*
थाना छीपाबड जिला हरदा
*छीपाबड पुलिस द्वारा चोरी के अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया* ।
*12 लाख रुपए कीमत के जेवरात गिरमिट गैंग से बरामद*
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अति. पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापतिवाकस अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया एवं अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया महाबिय राबर्ट गिरवाल के मार्गदर्शन में पूर्व में चोरी के फरार आरोपियों से कुल का मशरुका बरामदारी क किया गया था एवं फरार आरोपियों की तलाश हेतु सतत प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक तलाश 19/12/24 को ग्राम नादियांखेडा के पास चोरी के आरोपियों के होने के सबंध में मुखबिर वोरी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम नादियांखेडा पहुंचीं। जो नादियाखेडां में सडक के पास दो लोग घूमते दिखायी दिये जिन्हे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों से पूछताछ पर उन्होने अपना नाम राजकपूर पिता जगदीश पारधी उम्र 50 पनाना वर्ष निवासी धावडाघाट थाना शिवपुर एवं जगदीश पिता कालीचरण उम्र 70 वर्ष निवासी एवं नग धावडाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम का होना बताया। जो उक्त व्यक्ति थाना छीपाबडा के विभिन्न चोरियों के आरोपी होने से मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम लेखोके पर किया। जिन्होने ग्राम धौलपुर, खिरकिया, मक्तापुर, हसनपुरा, कडौला राघौ, पिपल्याभारत में मना चोरी करना स्वीकार किया एवं नादियाखेडा रोड के किनारे एक मदिर के पास सागौन केडग जंगल में आरोपी द्वारा चोरियों के दौरान अपने अपने हिस्से में आये जेवर निकालकर दिखाये।मान अ जिन्हे विधिवत मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया विधिवत मोके पर जाकर नेरफ्तार आनया के नाम
गिरफ्तार आरोपी के नाम -1.
1. राजेन्द्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 वर्ष निवासी धावडाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम
2. रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लौद जिला खंडवा
3. राजकपूर पिता जगदीश पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम धावडाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम
4. जगदीश पिता कालीचरण उम्र 70 वर्ष निवासी धावडाघाट थाना जिला नर्मदापुरम
जप्त मशरुका – आरोपी राजकपूर एवं जगदीश पारधी के कब्जे से 12,00000 रुपये के सोने व चांदी के जेवर जप्त किये गये है।
सराहनीय कार्य – निरीक्षक मुकेश गौड, उनि प्रिंयका पाठक, उनि खुशहाल बघेल, सउनि रंजीत पातुलकर, सउनि राजेन्द्र मीणा, प्र.आर. गजेन्द्र यादव, आर. मोहन चौधरी का रहा।