मध्य प्रदेश
*दीपावली पर्व पर मिठाई व अन्य पेकबंद खाद्य पदार्थ खरीदते समय पैकेट पर एम.आर.पी, मेन्यूफेक्चर डेट, एक्सपायरी डेट, कंज्यूमर हेल्पलाइन नम्बर, निर्माता का पूरा नाम और पता देखकर ही खरीदें*:*नापतौल निरीक्षक शैलेंद्र पंवार ……………*उपभोक्ता एम.आर.पी. मूल्य से अधिक का भुगतान किसी भी स्थिति में दुकानदार को न करें।*
*मिठाई खरीदते समय सावधानी रखें*
हरदा 28 अक्टूबर 2024/ नापतौल निरीक्षक शैलेन्द्र पंवार ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि दीपावली पर्व पर मिठाई व अन्य पेकबंद खाद्य पदार्थ खरीदते समय पर पैकेट पर एम.आर.पी, मेन्यूफेक्चर डेट, एक्सपायरी डेट, कंज्यूमर हेल्पलाइन नम्बर, निर्माता का पूरा नाम और पता देखकर ही खरीदें। उपभोक्ता एम.आर.पी. मूल्य से अधिक का भुगतान किसी भी स्थिति में दुकानदार को न करें। उन्होने सलाह दी है कि मिठाई लेते समय खाली डिब्बे के वजन के बराबर अतिरिक्त मिठाई दुकानदार से लें। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर उपभोक्तागण जिला नापतौल कार्यालय हरदा, नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नम्बर 1915 अथवा 1800114000 पर शिकायत कर सकते हैं।