*डेंगू से बचाव के लिए आयुष विभाग ने वितरित की दवाइयां माध्यमिक शाला में लगाया कैंप* …..*अपनी दिनचर्या सुधार कर एवं अग्नि बल के अनुसार आहार लेकर हरी सब्जी और फलों का सेवन करके अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त किया जा सकता है डॉक्टर प्रियंका मीणा वर्मा,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (आयुष विंग)हरदा*
हरदा जिले में डेंगू के प्रति सावधानी और सजगता के लिए आयुष विभाग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
हरदा फाइल वार्ड एवं माध्यमिक शाला में डेंगू से बचाव और रोकधाम के लिए आयुष विभाग ने कैंप लगाया और आयुर्वेदिक दवाइयां भी वितरित की ।
आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रियंका मीणा वर्मा से आम जन और मरीजों से चर्चा कर उन्हे बताया कि हम आयुर्वेद के अनुसार अपनी दिनचर्या में सुधार लाकर तथा पोषक आहार,हरी सब्जी ,फल खाकर भी अच्छे स्वस्थ का लाभ ले सकते है
अच्छी प्रतिरोधक क्षमता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अग्नि बल एवं प्रकृति के अनुसार भोजने लेना चाहिए ।हमे पत्तेदार सब्जियां पालक आदि और संतरा नींबू का सेवन करना चाहिए इससे छोटे बालक बालिकाओं में खून की कमी भी दूर होगी।
बच्चियों को खून की कमी के दुष्परिणाम भी बताए।
आयुष विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने औषधि भी वितरण की और कहा साफ सफाई का भी विशेष ध्यान सब लोग रखे। अपने आस पास गमलों पुरानी टंकी में जमा पानी को साफ करे मच्छरों को पनपने न दे । शाम के वक्त बाहर खेलने जाए तो पूरी बाह के कपड़े पहन कर शरीर को मच्छरों से बचाए या मच्छर भगाने के उपाय करे। डेंगू के मच्छर सुबह एवं शाम के समय ज़्यादा सक्रिय होते है।