*ए-वन-नाईन (A – 1- 9) खिरकिया में शतक (100) सामूहिक एकासन महोत्सव का आयोजन श्री श्वेतांबर जैन मांगलिक भवन में होगा* ……..*सामूहिक एकासन हेतु आप सभी से विनम्र अनुरोध है की अधिक से अधिक एकासन कर आस्था के केन्द्र राम गुरु के चरणों में अर्द्ध भेंट करे :आशीष समदड़िया (जन जन में राम प्रवृत्ति मध्यप्रदेश अंचल संयोजक)*
ए-वन-नाईन (A – 1- 9) खिरकिया में शतक (100) सामूहिक एकासन महोत्सव का आयोजन श्री श्वेतांबर जैन मांगलिक भवन में होगा ।
ए-वन-नाईन (A – 1- 9) खिरकिया में शतक (100) सामूहिक एकासन महोत्सव का आयोजन श्री श्वेतांबर जैन मांगलिक भवन में होगा ।
खिरकिया:- परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनिजी म.सा. की असीम कृपा से….
अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ के तत्वाधान में दिनांक 27 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को पूरे देश के लिए ए-वन-नाईन एकासन महोत्सव करने का आह्वाहन किया गया सामूहिक एकासन हेतु आप सभी से विनम्र अनुरोध की अधिक से अधिक एकासन कर आस्था के केन्द्र राम गुरु के चरणों में अर्द्ध भेट करने का भाव रखे 9 नवकार, 9 मिनट में 9 आइटम की मर्यादा के साथ एकासन नियम- 9 नवकार मंत्र से प्रारम्भ करना है एकासन।अधिकतम 9 आइटम ही रखना है। (पानी, दवाई आदि शामिल)पहली कोर मुंह में रखते समय प्रारम्भ।पिछली रात्रि सें चौविहार पचक्खाण आवश्यक। दिन में धोवन पानी खुला रहेगा।
स्थान श्री श्वेतांबर जैन मांगलिक भवन दोप.11:30 बजे से लाभार्थी परिवार पनराज मूलचंद मुनोत – महेन्द्र मिश्रीलाल रांका परिवार खिरकिया रहेंगे।श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ के आदेश को संदेश स्वरूप मानकर अल्प समय में कार्य को परिणित कर दिया। श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के छोटे छोटे बच्चे जिनमें मुख्य रूप से अ.भा.सा. जैन समता युवा संघ के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नयन विनायक्या,आदेश विनायक्या,हर्ष (सोनू) सांड,केतन भंडारी,समक्ष बनबट,ऋषिका समदड़िया,अदिति रांका आदि इन छोटे… छोटे बच्चों के सराहनीय योगदान एवं पुरुषार्थ के कारण ही लगभग 100 सदस्यों ने एकासन में अपने नामों की स्वीकृति प्रदान कर गौरव बढ़ाया।
यह जानकारी समता युवा संघ पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं जन जन में राम मध्यप्रदेश अंचल प्रवृत्ति संयोजक आशीष समदड़िया प्रदान की