*गांधी चौक गणेश उत्सव समिति ने किया सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन*…..*खिरकिया के महाराजा, गांधी चौक के राजा” के नाम से संबोधन हो रहा है ।समिति के सभी सदस्य हर बार कुछ नया करने का प्रयास करते है ।*
*गांधी चौक गणेश उत्सव समिति ने किया सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन*
खिरकिया l श्री गांधी चौक गणेश उत्सव समिति ने संगीतमय श्री सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया | इस आयोजन में श्री संकटमोचन हनुमान भक्त मंडल, खिरकिया के सदस्यो के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। भगवान गणेश की संगीतमय आरती के साथ सुंदरकांड पाठ प्रारंभ हुआ, बीच में भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के सदस्य पंकज राठौर(पांडू) के द्वारा सभी कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। संगीतमय सुंदरकांड के समापन रामायण जी की आरती के साथ हुआ । समिति के सभी सदस्य इस आयोजन में उपस्थित थे। इसी के साथ अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन शोभायात्रा में आर. के. ढोल ताशा पार्टी, इंदौर आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस बार गांधी चौक पर खिरकिया नगर की सबसे ऊंची प्रतिमा करीब 8.5 फीट की विराजमान की गई है, जो सम्पूर्ण नगर में आकर्षित हो रही है एवं “खिरकिया के महाराजा, गांधी चौक के राजा” के नाम से संबोधन हो रहा है ।समिति के सभी सदस्य हर बार कुछ नया करने का प्रयास करते है ।