*गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा समिति और क्षेत्र वासियों की मांग पर चारूवा नदी घाट तक जाने के लिए दो सौ मीटर सड़क का निर्माण हुआ शुरू* * *…….इसी रास्ते से बड़ी संख्या में लोग गणेश विसर्जन और दुर्गा विसर्जन के लिए जाते है* **(.देखे वीडियो)* *..ग्राम पंचायत चारूवा का सभी जाता रहे आभार*…
देखे वीडियो
चारुवा गुप्तेश्वर मंदिर हरिपुरा चारूवा में मंदिर के दक्षिण की ओर बहने वाली बाणगंगा नदी है जिसमें क्षेत्र वासियों के द्वारा गणेश जी की मूर्ति एवं मां दुर्गा की मूर्तियां का विसर्जन किया जाता है विसर्जन के दिनों में बारिश का मौसम रहता है और रोड से नदी तक जाने के लिए वाहनों को स्लिप होने का डर एवं दुर्घटना होने का डर बना रहता है इसलिए मंदिर समिति एवं क्षेत्र वासियों के द्वारा पंचायत से मांग की थी नदी से रोड तक जोड़ने के लिए सीसी रोड निर्माण के लिए पंचायत सेआग्रह किया था तो पंचायत के द्वारा उस मांग को स्वीकृत करते हुए आज नदी घाट से दो सौ मीटर सीसी रोड बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया एवं निर्माण कार्य चालू कर दिया गया इस अवसर पर मंदिर समिति के सर्वराकार श्री शिवदत्त शास्त्री अध्यक्ष श्री पूनम चंद पाटिल कोषाध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद नामदेव सदस्य नाथूराम मोयल मंदिर के पुजारी एवं समिति के सभी सदस्य ग्राम सरपंच सचिव उपस्थित रहे इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है