*गुरु नानक देव जी के 555 में प्रकाश पर्व पर खिरकिया में निकली भव्य शोभा यात्रा* ….*जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत*…..
जगत गुरु बाबा श्री गुरुनानक देवजी का 555 वा प्रकाश पर्व गुरु सिंघ सभा खिरकिया द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया.. 15/11 को सुबह श्री सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति उपरांत ज्ञानी मोहकम सिंघ जी ने शबद कीर्तन का दीवान सजाया..
उसके बाद वाहेगुरु जी के आगे समूचे जगत के भले एवं सभी के लिए सुखमय निरोगी जीवन हेतु अरदास की गयी..
बाद में गुरु सिंघ सभा के द्वारा नगर में समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वालों का सम्मान किया गया जिसमे श्री पूनम चंद जी गुप्ता, राजू जी अग्रवाल, आशीष जी समदडिया, और राजा तिवारी शामिल थे..
गुरु सिंघ सभा अध्यक्ष हरभजन सिंघ भाटिया ने सभी को बधाई देते हुए गुरु जी के बताये मार्ग का अनुशरण करने एवं उस पर चलने के लिए, दुखियों, बेसहारों की मदद हेतु सदैव तैयार रहने को कहा… कार्यक्रम का संचालन अजीत राजपाल ने किया…
बाद में गुरु का अटूट लंगर हुआ जिसमे सभी ने प्रसादी ग्रहण की..
दोपहर 3:30 बजे विशाल नगरकीर्तन पंजप्यारों की अगुआई में निकला जिसमे एक सुसज्जित ट्राली में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजित हुए.. नगर कीर्तन में पंजाव से आये हुए निशाने खालसा गतका दल के कलाकारों ने आकर्षक करतब दिखाए… 4 साल के बालक रफ़्तार सिंघ ने बहुत ही शानदार एवं दिलेरी पूर्वक करतब के जरिये सभी का मन मोह लिया..
9 बजे वापिस गुरूद्वारे पहुंचकर नगर कीर्तन का समापन हुआ.
गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सिख समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई।
जो गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर नगर परिषद मस्जिद रोड गांधी चौक से प्रारंभ होकर वंदना चौराहा होते हुए मंडी गेट से वापस गुरुद्वारा पहुंची शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया।
समारोह में शामिल हुए लोगों ने गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके संदेश को अपने जीवन में लागू करने का संकल्प लिया।
सिख समाज द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का पूरे नगर में जगह जगह स्वागत अभिनंदन हुआ वरिष्ट समाज सेवी महेंद्र सिंह खनूजा ने सभी सामाजिक संगठनों समाज सेवी लोगो का स्वागत अभिनंदन के लिए आभार जताया और कहा हम सभी को गुरुनानक जी का संदेश जन जन तक पहुंचना चाहिए और उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए
शोभा यात्रा का स्वागत वाल्मिकी समाज विद्यार्थी परिषद नगर विकास समिति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर परिषद कर्मचारीगण द्वार पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया
मस्जिद चौराहे पर मुस्लिम समाज द्वारा पुष्प वर्षा और अल्पाहार से स्वागत किया गया जिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोग और जनप्रतिनिधि समाज सेवी शामिल हुए
जामा मस्जिद सदर मोहम्मद ईस्माइल. हाजी रुस्तम पटेल.कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल जी.समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुकेश पटेल.मुन्ना पराशर जी.संग्राम सिंग इरलावत.आशीष समदड़िया.सुनील मेहता.सुगन भंडारी.सूरज सिंह राजपूत.किरण नरेंद आठनेरे वंदना मलखान सिंह इरालावत.जगदीश धार्मिक.आशीष अग्रवाल.हाजी असलम.मौलाना कलीम अंसारी.अली मोहम्मद.मुस्तकीम अहमद कुरैशी.शेख इमरान. शेख सोहेल ताज. मिर्जा राजा बेग.ज्याहुलहक कुरैशी. अफजल मंसूरी.निजाम स्काला.अफजल भाई खेड़ा. टीकू भाई. खालिक खान. पप्पू भाई.अनवर भाई अगवान.सकील मेकेनिक.इमरान खान.बाबू कुरैशी. डॉ अमीर.नौशाद अली.साजिद मास्टर.अकरम जिंद्रान.आसिफ खान.रियाज मंसूरी. अस्पाक हुसैन. इशाक मंसूरी.मोहम्मद भाई.करीम भाई.अकरम खान.जावेद स्काला.अज्जू स्काला.