*गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा खिरकिया द्वारा सिक्ख धर्म के आदि गुरु श्री गुरुनानक देवजी का 555 वा प्रकाश पर्व अत्यंत ही धूमधाम से कल मनाया जावेगा*
गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा खिरकिया द्वारा सिक्ख धर्म के आदि गुरु श्री गुरुनानक देवजी का 555 वा प्रकाश पर्व अत्यंत ही धूमधाम से कल मनाया जावेगा…
इस निम्मीत प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी निकाली जा रही है.. जो नगर के अलग -अलग वार्डों में प्रतीदिन सुबह 5:30 बजे से समाज के पुरुष, महिलाएँ एवं बच्चे गुरु के आगे मत्था टेककर गुरुवाणी के शबद -कीर्तन का जसगान करते हुए वापिस गुरूद्वारे आते हैं…
15/11/2024 को सुबह 10:30 बजे श्री सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति होगी.. उसके उपरांत शबद -कीर्तन का दीवान सजेगा..
11:30 बजे मानवता के कल्याण, सभी के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन हेतु अरदास की जावेगी..
12 बजे से गुरु का अटूट लंगर होगा.. दोपहर 2:30 बजे से चल समारोह (निकलेगा ) जो गुरुद्वारा भवन से, मस्जिद रोड से गांधीचौक, अखंड भारत चौक होते हुए मंडी गेट तक जाकर वापिस आवेगा, जिसमे पंजाब से गतका दल के हैरत अंगेज़ करतब आकर्षण का केंद्र होंगे..
रात्रि में 9 बजे से बाल कवि दरबार में छोटे छोटे बच्चे गुरूजी के जीवन पर आधारित कविताए एवं गुरमत विचार प्रस्तुत करेंगे