मध्य प्रदेश
*हंडिया नर्मदा नदी में दिखा मगरमच्छ ..(देखे वीडियो)..होमगार्ड की टीम पहुंची*
मध्यप्रदेश सहित हरदा जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार वारिश हो रही है सभी नदिया उफान पर है
आज नर्दमा नदी हंडिया में मगरमच्छ होने की जानकारी मिलने से लोगो मे दहशत फेल गई जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली होमगार्ड की टीम तुरंत वहा पहुंची
जानकारी के अनुसार
होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि यह मगर मरा हुआ है। इसे पानी से बाहर निकालने की कार्यवाही की जा रही है