“*जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- दिशा की बैठक सम्पन्न*… *सांसद दर्शन सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन*….. *विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की अध्यक्ष ने समीक्षा*….. *किसानों के लिए पर्याप्त खाद एवं विद्युत सप्लाई करें सुनिश्चित : सांसद दर्शन सिंह चौधरी*
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- दिशा की बैठक सम्पन्न
सांसद दर्शन सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की अध्यक्ष ने समीक्षा
किसानों के लिए पर्याप्त खाद एवं विद्युत सप्लाई करें सुनिश्चित : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
नरसिंहपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- दिशा की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद दर्शन सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिले के विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पेयजल लोक स्वास्थ यांत्रिकी, सड़क एवं राज्य मार्ग, खनिज, युवा एवं खेल विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति अध्यक्ष सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन (District Administration) नरसिंहपुर जिले में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं की समग्र प्रगति रिपोर्ट तैयार करें। विभिन्न विभागों से प्राप्त जानकारी का समन्वय करें और एकीकृत रिपोर्ट बनाएं। श्री चौधरी ने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जिले में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जैसी योजनाओं की स्थिति के विषय में चर्चा हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) स्वच्छ भारत मिशन के तहत कितने शौचालय जल जीवन मिशन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। श्री चौधरी ने वोल्टेज सहित विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन की व्यवस्था विभाग सुनिश्चित करे, किसानों को मूंग के समय लगातार अच्छी बिजली सप्लाई देने के लिए आभार, लेकिन किसान किसी भी कीमत परेशान न हो इस बात का विभाग विशेष ध्यान रखे। विद्युत से कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर बदलने की समय सीमा में अपेक्षित सुधार करें। एवं रवि सीजन के लिए खाद एवं आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि श्रीअन्न के लिए विशेष कार्यक्रम तथा अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों को प्रशिक्षण भी कराए। कृषि विभाग अपने कार्य को ईश्वरीय कार्य मानकर काम करे मृदा परीक्षण केंद्र का संचालन सही तरीके से हो, पहले भी शुरुआत हुए लेकिन परिणाम तक नहीं पहुंचे अब नई नीति के अनुसार अब किसानों का के लिए हितकर हो ऐसा विभाग काम करे, सभी मंडियों का संचालन दुरुस्त एवं नियमित हो कालाबाजारी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगे, किसान बहुत मेहनत से उपज निकलता है उसके तौल की सही व्यवस्था हो। सिंचाई विभाग को हथनापुर डेम में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश सांसद ने किये। गौशाला का संचालन समिति करे या निजी रूप से हो लेकिन उनका व्यवहारिक संचालन हो और जमीन पर बदलाव दिखे और गौ माता को आश्रय मिले, और भूसे, पानी, घास का उचित प्रबंधन हो। नगर एवं ग्राम के कचरे का उचित प्रबंधन हो वाटर ट्रीटमेंट के लिए काम कर रहे ठेकेदारों से गुणवत्ता युक्त काम कराए, रोजगार मेले के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार युवाओं को मिले और जनप्रतिनिधि को जानकारी मिले जिससे अधिक से अधिक योजनाओं का प्रचार प्रसार हो सके। मां नर्मदा सहित सभी जगह में अवैध खनन हर कीमत पर रुके और किसी भी प्रकार की मशीन का उपयोग खनन के लिए अवैध है सभी पंचायतों में सभी सरकारी कार्यालयों में खनन क्षेत्र की जानकारी सार्वजनिक करे जिससे अवैध खनन को रोका जा सके, प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण एवं ग्राम पंचायत के सार्वजनिक कार्यों के लिए निश्चित मात्रा में रेत उपलब्ध होना चाहिए ये माइनिंग विभाग सुनिश्चित करे।
बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक श्री महेंद्र नागेश, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी जनपद अध्यक्ष सहित जिले के कलेक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।