*खिरकिया जिन शासन गौरव आध्यात्मयोगी पूज्य प्रवर्तक श्री जैनेंद्र मुनि जी मा साहब के आज्ञानुवर्ती श्री प्रशम प्रभा जी महाराज साहेब एवं श्री शम प्रभा जी महाराज साहब के सानिध्य में तीन दिवसीय शिविर रविवार २७/१०/२०२४से मंगलवार २९/१०/२०१४ तक लगेगा। शिविर के पहले दिन म.सा. ने बच्चों को प्राथेना के साथ साथ स्तुति सिखाई ।…….* *मा सा ने आगे बताया अनुशासन का पालन कर कैसे अपने लक्ष्य तक पहुंचे ।*
खिरकिया जिन शासन गौरव आध्यात्मयोगी पूज्य प्रवर्तक श्री जैनेंद्र मुनि जी मा साहब के आज्ञानुवर्ती श्री प्रशम प्रभा जी महाराज साहेब एवं श्री शम प्रभा जी महाराज साहब के सानिध्य में तीन दिवसीय शिविर रविवार २७/१०/२०२४से मंगलवार २९/१०/२०१४ तक लगेगा। शिविर के पहले दिन म.सा. ने बच्चों को प्राथेना के साथ साथ स्तुति सिखाई ।मा सा ने आगे बताया अनुशासन का पालन कर कैसे अपने लक्ष्य तक पहुंचे ।
पूज्य श्री प्रशम प्रभा जी महाराज साहेब ने बच्चों को अपनी अच्छी आदतें को कैसे अपनाना और बुरी आदतों को कैसे छोड़ना इसके बारे बताया। उन्हें कहानी के माध्यम से अच्छी आदतों को कैसे अपनाना यह भी बताया ।
आज शिविर के पहले दिन ३४बच्चों की उपस्थिति रही जिसमें १८ बालक एवं १६ बालिकाएं थी। बच्चों को गेम भी खिलाएं गए जिसमें प्रथम खुश रांका ,द्वितीय दक्ष मेहता , तृतीय अक्षरा जैन रही । त्रिशल श्री श्रीमाल को सर्वश्रेष्ठ बालक का पुरस्कार दिया एवं हार्दिका नागड़ा को सर्वश्रेष्ठ बालिका का । भूमिका मेहता, भव्या भंडारी एवं प्रियंका बाफना ने सहयोगी का दायित्व संभाला ।