Uncategorized
*खिरकिया कृषि उपज मंडी में बेसुध हालत में मिला युवक मंडी कर्मचारियों ने डायल 100 को जानकारी दी सरकारी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित किया है* *मृत व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हुई है*…..*अभी मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम नही हुआ है प्रशासन उनके परिजनों के आने की प्रतीक्षा कर रहा है*
कल रात खिरकिया मंडी में बेसुध हालत में एक युक्ति मिला जिसकी सांसे चल रही थी जिसकी सूचना मंडी कर्मचारियों ने डायल 100 दी सामुदायिक केंद्र खिरकिया ले गए जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित किया है
जानकारी के अनुसार अभी मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम नही हुआ है प्रशासन मृत व्यक्ति के परिवार की प्रतीक्षा कर रहा है बीएमओ डॉक्टर राम सोनी के अनुसार मृतक के शव को फ्रिजर में सुरक्षित रख दिया है