*भीलवाड़ा में मुमुक्षु आत्माओं के दीक्षा के पूर्व हुए अभिनंदन समारोह, ओघा बंधाई,केसर छटाई, मुंडन आदि कार्यक्रमों में खिरकिया संघ के श्रद्धालु हुए उपस्थित।*
भीलवाड़ा में मुमुक्षु आत्माओं के दीक्षा के पूर्व हुए अभिनंदन समारोह, ओघा बंधाई,केसर छटाई, मुंडन आदि कार्यक्रमों में खिरकिया संघ के श्रद्धालु हुए उपस्थित।
खिरकिया:- भीलवाड़ा राज. में विराज रहे आस्था के केन्द्र,सुधर्मा पाट पर आसीन,विश्व की विरल विभूति,नानेश पट्टधर आचार्य प्रवर श्री रामलालजी महाराज साहब एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनिजी म.सा. आदि ठाणा एवं शासन दीपिका श्री कुसुमकांता श्री जी म.सा.आदि ठाणा के दर्शन,वंदन, प्रवचन एवं सद सानिध्य का लाभ श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के वरिष्ठ,अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ पूर्व कार्यसमिति सदस्य निर्मल विनायक्या – गुरुभक्त,श्रद्धानिष्ठ प्रफुल्ला विनायक्या, खिरकिया कुल दीपिका पूज्य श्री प्रतिक्षा श्री जी म. सा. के सांसारिक काका बसंत भंडारी – काकी छाया भंडारी, कुमारी अदिति रांका,अक्षय रांका एवं श्री प्रतिक्षा श्री जी म. सा के सांसारिक बहनोई सुमित कच्छारा इंदौर आदि ने लिया।
राम गुरुभक्त महेश नाहटा ने आत्मिक आभार माना।
मुमुक्षु भाई बहनों के दीक्षा पूर्व हुए अभिनंदन समारोह, ओघा बंधाई,केशर छटाई,मुंडन आदि सभी कार्यक्रमों में उत्साह के साथ उपस्थिति होकर अनुमोदना कर अपने पुण्यर्जन को बढ़ाया।
साथ ही श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के सत्रों में भी सहभागिता दर्ज कर संघ समर्पणा का प्रेरणीय आयाम उपस्थित किया तथा अब कर कमाल क्विज कांटेस्ट में भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।