*किसान कर रहे गांव गांव संपर्क 13 सितंबर हरदा किसानों की ट्रेक्टर रैली*
किसान कर रहे गांव गांव संपर्क 13 सितंबर हरदा किसानों की ट्रेक्टर रैली
खिरकिया-
सोयाबीन के मूल्य में वृद्धि को लेकर मध्यप्रदेश के किसानों ने कमर कस ली है और इसी क्रम में हरदा जिले के किसानों ने 13 सितंबर को जिला मुख्यालय पर विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन रखा है जहाँ किसान अपने ट्रेक्टर लेकर पहुंचेंगे
6000 प्रति क्विंटल की मांग
किसानों के द्वारा विगत एक माह से एसडीएम, तहसीलदार व गांव गांव में पंचायत सचिव को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहें है किसानों की एकमात्र मांग है की सोयाबीन के भाव 6000 किए जाने चाहिए जो की अभी मात्र 4000 है
किसान मनोज गोदारा ने बताया की किसान की लागत बढ़ी है व भाव कई वर्षों से वहीं के वहीं है जबकि खाद बीज दवाई डीजल मजदूरी इन सब में बेहतासा वृद्धि हुईं है
किसानों के आंदोलन में किसानों ने एक ही बैनर रखा है जिसमे सोयाबीन हमारा नेता, तिरंगा हमारा झंडा धेय वाक्य के साथ विशाल रैली को सफल बनाने के लिए किसानों कई टोलिया रविवार को ग्राम चारुवा,सोनपुरा, जटपुरा, सांगवा, रुनझुन, मोरगढ़ी, मक्तापुर, जूनापानी, गोपालपुरा, प्रतापपुरा, टेमला बाड़ी, खेड़ा, जयमलपूरा, के किसानों से मिलकर आव्हान किया वहीं हंडिया तहसील के किसानों ने टोली बनाकर ग्राम हंडिया तहसील के आदमपुर, अजनाई, बमनाई और सुरजना में सम्पर्क किया इसी क्रम में हरदा तहसील के किसानों ने ग्राम सुखरास, कुकरावद, बालागांव, बुंदडा,जीजगांव,नकवाडा,मोहनपुर,गहाल,डगावाशंकर,खामापडवा,केलनपुर,पलासनेर में किसानों से संपर्क किया व 13 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा किसान हरदा पहुंचे इसके लिए आव्हान किया गया
किसानों की वर्तमान तैयारी को लेकर यह कयास लगाए जा रहें है की अगर सरकार ने सोयाबीन के भाव को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया तो यह आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है उक्त मांग का कई किसान संगठन व राजनैतिक दलों ने भी समर्थन किया है