मध्य प्रदेश

*किसान मोर्चे ने जीतू पटवारी को दिखाया आईना एवं भेंट किया* .. …..*किसानो के सम्मान में किसान मोर्चा मैदान में लगे नारे (देखे वीडियो)*

 

 

*किसान मोर्चे ने जीतू पटवारी को दिखाया आईना एवं भेंट किया*

 

 

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत जी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही किसान न्याय यात्रा को खोखला बताया। और कहा कि यह यात्रा केवल झूठ का पुलिंदा है जो जमीनी हकीकत से कोसों दूर है इस बहाने प्रदेश में मृतप्राय हो चुकी कांग्रेस के नेता अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रहे हैं इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार एवं अरुण यादव को आड़े हाथों लेते हुए। जमकर नारेबाजी की एवं कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, जीतू पटवारी हाय – हाय , किसानों के सम्मान में भाजपा मैदान में, कांग्रेसियों शर्म करो कुछ तो अच्छे कर्म करो, जैसे नारे लगाकर एवं कांग्रेस के दौरे चरित्र को देखने के लिए आईना भेंट किया। अपने ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व के 15 माह के कुशासन को याद दिलाते हुए श्री राजपूत ने कहा कि पूर्व के 15 माह में आपकी सरकार प्रदेश में थी उस समय में किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए आपने क्या कदम उठाए, उल्टा आपने पूरे प्रदेश के किसानों को ऋण माफी के नाम पर लाल, हरे और पीले कागजों की खानापूर्ति में उलझा कर रख दिया । आप जी भरकर भाजपा को कोसते नहीं थकते, उसी भाजपा सरकार के कार्यकाल में मध्यप्रदेश का किसान आर्थिक रूप से सक्षम हुआ है l आपके कार्यकाल के लालटेन युग और लाल फीताशाही को खत्म कर भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार ने गांव, गरीब और किसान को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर मध्यप्रदेशको लगता सात बार कृषि कर्मा अवार्ड दिलाया है l मुलताई गोली कांड में आपकी पूर्व सरकार के हाथ किसानों के खून से रंगे हुए हैं फिर आप किस नैतिकता की बात कर रहे हैं और किसान न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। आपकी पूर्ववर्ती सरकार ने सहकारिता के चक्रवृद्धि ब्याज के माध्यम से कर्ज के मकड़जाल में पूरे प्रदेश के किसानों को उलझा दिया था। इस मकड़जाल से किसानो को निकल कर 0% पर ऋण देकर खेती को लाभ का धंधा बनाकर उन्हें सक्षम बनाने हेतु प्रत्येक किसान के खाते में 12000 रुपये प्रति वर्ष सम्मान निधि देने का कार्य भी भाजपा सरकार ने किया है l आपके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जी को यह नहीं मालूम कि आलू जमीन के अंदर पैदा होता है, या पेड़ पर उगता हैl अगर उनके सामने पांच प्रकार की फसलों के पौधे रख दिए जाएं तो वे उनके नाम तक नहीं बता पाएंगेl और आप किसानों का मसीहा बनकर उन्हें बरगलाने का धंधा बंद कीजिये l इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओ से अपील करते हुए कहा की अपनी राजनीतिक जमीन तलाश करना छोड़कर राष्ट्रहित में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निर्वहन कर लोकतंत्र को मजबूत करें l इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संदेश पुरोहित, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल दुबे, कार्यालय मंत्री नंदू यादव, प्रशांत पटेल मंडल महामंत्री राकेश मालवीय, मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष चंदन बाथरी, गुड्डू चौहान, शिवाकांत मालवीय, सतीश यादव मनोज राजपूत, मयंक महाला, आशीष भदौरिया, अंकित राठौर, मुकेश चौरे, अभिषेक बडकुर, निक्की सिंह, मुकेश साहू, नेपाल चक्रवर्ती, यतीश बस्तरबार, विक्की चावला, रिंकू गढ़वाल, हरिओम राजपूत, धनराज मालवीय, आकाश प्रजापति, लक्ष्मी नारायण चौहान, जितेंद्र मालवीय, वीरू बाथरी, राजेश मालवीय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button