*किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सांसद से मुलाकात* *खाद एवं बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को किया सांसद ने निर्देशित*
किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सांसद से मुलाकात
खाद एवं बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को किया सांसद ने निर्देशित
बरेली रेस्ट हाउस में रविवार को होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी से भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों एवं किसानों ने मुलाकात कर अपनी खाद, बिजली-पानी की समस्याओं से अवगत कराया।और अपनी पीड़ा बयां की।
बासमती धान की कृषि उपज मंडी में कम बोली लगती है अतः मंडी में खरीदी करने वाले व्यापारी एवं कंपनियों को बढ़ाने की मांग किसानों ने की। क्योंकि बौनी का समय चल रहा है डीएपी एनपीके खाद कि किसानों को मेहंदी आवश्यकता है और इस आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए खाद का वितरण ठीक से हो सके इसके लिए किसानों ने विषय रखा। बिजली आपूर्ति एवं जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग किसानों ने की। इसके साथ ही किसानों ने चिंकी बोरास वरांझ सिंचाई परियोजना में छूटे हुई ग्रामों को परियोजना से जोड़ने की मांग की।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। विधिवत खाद वितरण हो, किसानों को नियमानुसार विद्युत आपूर्ति के निर्देश सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अधिकारियों के दिए ।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ संभाग अध्यक्ष संतोष पटेल जिला अध्यक्ष केसर सिंह हेमंत पटेल पृथ्वीपाल सिंह भगवान सिंह राजपूत हेमंत बड़कुर हेमंत ठाकुर राजेंद्र पटेल राकेश सिमरैया नारायण पनारिया रीवा शंकर शर्मा सहित किसानों की उपस्थिति रही।