*क्षमा याचना पर्व के अवसर पर धर्मानुरागी,गौसेवक पवन पनराज जैन द्वारा लिया गया स्वामी वात्सल्य का लाभ।*
क्षमा याचना पर्व के अवसर पर धर्मानुरागी,गौसेवक पवन पनराज जैन द्वारा लिया गया स्वामी वात्सल्य का लाभ।
खिरकिया :- पयुर्षण पर्व के संवत्सरी महापर्व के पश्चात हुए सामुहिक क्षमा याचना के कार्यक्रम में एवं पूज्य श्री प्रशम प्रभा जी म.सा. आदि ठाणा 3 के दर्शनार्थ तसीलदार राजेंद्र पवार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), नायब तहसीलदार प्रिंसी जैन,विधायक रामकिशोर दोगने,जिला जनपद अध्यक्ष गजेंद्र शाह,सांसद प्रतिनिधि महेंद खनूजा,पूर्व जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा पटेल,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंग मीणा,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार,जिला राजपूत परिषद अध्यक्ष शिवनारायण साद,पूर्व अध्यक्ष राजपूत परिषद बद्रीप्रसाद पटेल, चारूवा गौशाला अध्यक्ष विजय खरबड़िया, चारूवा गौशाला पूर्व अध्यक्ष महेश राजपूत,इंप्रियल स्कूल सदस्य दुर्गाप्रसाद मुछाला,सरंपंच ओम मुछाला कालधड़ साथियों सहित उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है की प्रतिवर्षानुसार आजीवन स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी पवन कुमार पनराज मूलचंद मुणोत परिवार द्वारा किया जा रहा है उन्ही के आग्रह पर क्षमायाचना एवं स्वामी वात्सल्य में आप सभी उपस्थित हुए।