* *ग्राम कुड़ावा में भूख हड़ताल पर बैठे किसान ……पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने की वीडियो कॉलिंग से बात* … * .*.एसडीएम संजीव नागू ने धरना स्थल पर जाकर दिया किसानो को आश्वाशन* ..,….*देखे वीडियो* *किसानो की हड़ताल हुई समाप्त* …… *एसडीएम ने कहा विभागीय जांच कर दोषियों पर होगी करवाई*
ग्राम कुड़ावा में 2023 में हुए सोयाबीन की फसल में नुकसान को लेकर बीमा राशि के वितरण में कई विसंगतियों के संबंध में किसानो द्वारा कई दिनो शिकायत की जा रही थी
उल्लेखनीय है ग्राम कुड़ावा में कई किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि मिलने से वंचित रह गए है
जिसके अंतर्गत आज ग्राम कूड़वा में किसानो ने भूख हड़ताल की जिसमे जिला जनपद सदस्य कमलेश सेजकर किसानमोर्चा अध्यक्ष हेमंत राजपूत कुड़ावा ग्राम के किसान गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए
धरना स्थल खिरकिया एसडीएम संजीव नागू एवम कृषि विभाग के वरिष्ट अधिकारी पहुंचे जहां एसडीएम ने सभी किसानो से बात की और जल्द ही निराकरण का आश्वाशन दिया
जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर एवम किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हैं हेमंत राजपूत ने बताया एक ही हल्के के कुछ किसानो को बीमा मिला कुछ को नहीं मिला ये बड़ी लापरवाही है
जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर एवम किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमंत राजपूत ने भूख हड़ताल पर बैठे किसानो की पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल से वीडियो कॉलिंग पर बात कराई उन्होंने किसान को जल्द जल्द ही समस्या सुलझाने का आश्वाशन दिया
बीमा राशि के वितरण में विसंगति पाते जाने पर खिरकिया एडीएम ने भी विभागीय जांच का आश्वाशन दिया एवम दोषियों पर करवाई का आश्वासन दिया