*लिटिल लीडर्स स्कूल में हुआ स्टूडेंट्स लेड कॉन्फ्रेंस (SLC) का आयोजन*
*लिटिल लीडर्स स्कूल में हुआ स्टूडेंट्स लेड कॉन्फ्रेंस (SLC) का आयोजन*
ज्यादातर लोग विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में जानते हैं जिसमें बच्चों द्वारा विज्ञान विषय पर आधारित बच्चों द्वारा मॉडल बनाया जाता हैं । लेकिन स्टूडेंट्स लेड कॉन्फ्रेंस में न केवल विज्ञान को बल्कि सभी विषयों को जैसे रोबोटिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट ,कंप्यूटर, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, इंग्लिश एवं हिंदी को भी जोड़ा गया। जिसका नगर की लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल में सफल आयोजन हुआ । SLC में बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर तैयार मॉडल को प्रस्तुत किया गय। इस आयोजन में क्लास 3rd से क्लास 7th तक के बच्चों ने भाग लिया।रोबोटिक्स से जुड़े मॉडल में बच्चों ने कार मूवमेंट विथ गियर, क्रेन पुलिंग, टाइप ऑफ मोशन, पावर स्क्रू आदि को बताया। इसी के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने बेस्ट फॉर्म वेस्ट थीम से कबाड़ या अनुपयोगी सामान से कैसे घर को सजाने वाली वस्तुएं बना सकते हैं उसे बताया । साथ ही साथ पेपर कटिंग से लैंप और फ्लावर बुके भी बनाए। कंप्यूटर में कोडिंग के द्वारा बीएमआई कैलकुलेटर बनाया। साइंस में एसिड रैन, हैल्दी & अनहैल्दी फूड, डे & नाइट कॉज़ आदि प्रोजेक्ट बनाए। साथ ही मैथ्स, सोशल साइंस, हिंदी, इंग्लिश आदि विषयों में भी कॉन्सेप्ट बेस प्रोजेक्ट बनाए।
स्कूल प्राचार्य एल एन राजपूत ने बताया स्टूडेंट्स लेड कॉन्फ्रेंस में आए अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की। उन्होंने ने बताया इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता हैं । संचालक यशपाल कुशवाहा द्वारा बताया कि इस वर्ष से स्कूल में रोबोटिक लेब भी बनाई गई है। जिसका ज्ञान आज के इस आधुनिक युग में बहुत जरूरी हो गया हैं।