‘लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें’, BJP कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी
Lok Sabha Election 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज करने को कहा है.
Lok Sabha Election 2024:
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच शुक्रवार (22 दिसंबर) को बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव को लेकर पार्टी वर्करों से कहा कि वो इसमें पूरी ताकत झोंक दें.
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने पदाधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों के कामकाज को जनता के बीच ले जाए. इस दौरान लोगों से अपील करें कि देश निर्माण के लिए हमारी सरकार जरूरी है.
एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर नया नारा भी गढ़ लिया है. ये नारा सपने नहीं हक़ीक़त बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं. सूत्रों ने आगे कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनावों की तर्ज पर आम चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ सकती है.
दरअसल, दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हुई बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में पुीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश महामंत्री संगठन शामिल हुए हैं.
बीजेपी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में विकसित भारत संकल्प अभियान और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की रुपरेखा तय करने को लेकर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा मीटिंग में निर्वाचित प्रतिनिधि प्रशिक्षण, विस्तार योजना, कॉल सेंटर और मोर्चा के गतिविधियों पर भी मंथन होगा.
बीजेपी की ये बैठक ऐसे समय पर हो रही जब पार्टी ने हाल