*मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने किया दस हजार का इनाम घोषित* …*आक्रोशित जनता ने किया था च्चक्का जाम* ….. *छीपांवड टिआई ने कहा जगह जगह पुलिस टीम रवाना हुई है तलाश जारी जल्द ही आरोपी को गिरफ्त में होगा*
*5 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी पर एसपी ने 10 हजार का ईनाम घोषित किया। आक्रोशित लोगो ने चक्काजाम किया*
मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की सभी निंदा कर रहे है और कड़ी कार्यवाइ की मांग कर रहे है
हमने इस संबंध में छीपावड़ टी आई से जानकारी ली तो उन्होंने कहा जगह जगह की तालाश में टीम भेजी है हरदा पुलिस अधिक्षक के मारदर्शन में पुलिस दिन रात आरोपी को खोजने में मेहनत कर रही है वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा
आरोपी दरिंदे को हरदा खंडवा जिले की पुलिस टीम ढूंढ रही, इधर परिजनो सर्व समाज ने चक्काजाम किया! धरने पर बैठे थे
हरदा : बीती रात 5 वर्षीय मासूम बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी दरिंदे की तलाश में हरदा और खंडवा जिले की पुलिस रवाना हो गई। वही आक्रोशित समाज के लोगो सहित करणी सेना सहित सर्व समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मसनगांव सिराली तिराहे पर स्टेट हाइवे और चक्काजाम कर बैठ थे जिले के एडिशनल एसपी सहित अपर कलेक्टर एसडीओपी मौके पर मौजूद रहे धरना प्रदर्शन करने वाले लोगो को प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग लिखित रूप से लेने की बात पर अड़े रहे। ढाई घंटे के बाद स्टेट हाइवे पर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ इधर हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने आरोपी पर दस हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। चक्काजाम से स्टेट हाइवे पर दोनो ओर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।। एंबुलेंस स्कूल वाहनों को निकाला जा रहा है। शाम 5 बजे सभी लोग धरने पर से उठे।