*मनोज झिंगन का सेवानिवृत्त होने पर हुआ सम्मान*
*मनोज झिंगन का सेवानिवृत्त होने पर हुआ सम्मान*
__________________________
पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी एंव शासकीय हाई स्कूल पाहनपाट के प्राचार्य मनोज झिंगन का सेवानिवृति पूर्व सम्मान समारोह का आयोजन उनके परिवार जनों द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस सी जैन,विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कंगाली ,म प्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप रिछारिया उपस्थित थे।म प्र राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष महेश तिवारी के नेतत्व में श्री झिंगन का सम्मान कर अभिनदंन पत्र भेंट किया गया।अभिनदंन पत्र का वाचन जगदीश टेमले द्वारा किया गया।इस अवसर मुख्यअतिथि श्री जैन ने श्री झिंगन के कार्यकाल की सराहना की गई।जिला शिक्षा अधिकारी श्री रघुवंशी ने अपने उदबोधन में श्री झिंगन को
एक श्रेष्ठ शिक्षक एवं कुशल प्रशासक बताया।उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता है बस एक शासकीय प्रकिया के तहत उसका कार्य क्षेत्र बदल जाता है सेवा निवृति के बाद शिक्षक का कार्य क्षेत्र समाज स्तर का हो जाता है।इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल छिपावड के प्राचार्य संजय बोरसे ने श्री झिंगन द्वारा उत्क्रष्ट विद्यालय में किये गए उत्कृष्ट कार्यो का ज़िक्र किया।इस अवसर पर बी आर सी रमेश पटेल, प्राचार्य गण अजय पाराशर, उमेश सिटोके, मिश्रीलाल मालवीय, संतोष जैसवाल,रामविलास खंडेल,कर्मचारी संघठन से राजेन्द्र पस्टारिया, हरगोविंद दुबे,अशोक देवराले, मजीद खान,गुलाबसिंह राजपूत,संतोष मालवीय, शंकर तोमर ,लिपिकगण एम एल सलकनपुरिया,पदमाकर हर्णे,राजबोहर कहार ,संजय पांडे,मनोज वर्मा,नीतेश वर्मा रूपेश गिनारे ,देवेंद्र सावनेर ,शासकीय एंव अशासकीय विद्यालयो के शिक्षक गण, नागरिक गण ,परिवार के सदस्यआदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अंकितअवस्थी एंव आभार आदित्य नारायण झिंगन ने किया।