मध्य प्रदेश

*पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने अपने गृह ग्राम बारंगा से की मेरा गांव-मेरा तीर्थ अभियान की शुरूआत*

 

 

 

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने गृह ग्राम बारंगा से की मेरा गांव-मेरा तीर्थ अभियान की शुरूआत,

:-तहसील के ग्राम बारंगा में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने कन्याओं के साथ किया मंदिर का शिलान्यास, पूर्व कैबिनेट मंत्री की निधि से स्वीकृत 5 लाख रूपए एवं जनसहयोग से होगा गांव में भव्य राम मंदिर का निर्माण
खिरकिया। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने बीते सावन मास में कावड़ यात्रा के दौरान खिरकिया के गौमुख मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान की शुरूआत करने की घोषणा की थी। इस अभियान की उन्होंने शुरूआत अपने गृह ग्राम बारंगा से कर दी है। भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी आशुतोष पाराशर ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल का तर्क है कि यह अभियान बारंगा से शुरू करने के पीछे मकसद है कि मेरे गृह गांव में अभियान का उद्देश्य सार्थक होगा, तभी समूचे हरदा विधानसभा क्षेत्र एवं जिले में इस अभियान को बढ़ावा मिलेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने सोमवार की शाम को ग्राम बारंगा में श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए नवदुर्गा उत्सव के दौरान कन्याओं के साथ शिलान्यास कर मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अभियान के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के माध्यम से गांवों में भाईचारा बढ़ाने, छुआछूत मिटाने, नशे से युवाओं को दूर करने, गौ रक्षा, स्वच्छता, वृक्षारोपण आदि को बढ़ावा देना है। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने अभियान के तहत सभी को सामाजिक समरसता को कायम रखने, गांव को स्वच्छ तथा नशा मुक्त रखने, गौवंश का पालन एवं उसकी रक्षा करने, जैविक खेती अपनाने, घर के आंगन एवं खेतों की मेढ़ पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि बारंगा गांव को आदर्श बनाकर तीर्थ के रूप में विकसित करना है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र एवं समूचे जिले के हर गांव को हम आदर्श एवं तीर्थ बनाएंगे। ताकि गांवों में सभी सुखी, सम्पन्न और समृद्धशाली हो। इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने अपने विधायकी कार्यकाल के दौरान स्वीकृत 5 लाख रूपए की राशि से निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य में जो भी सहयोग होगा, उसमें कोई कमी नहीं रखी जाएगी। क्षेत्र के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उइके से भी राशि की स्वीकृति दिलाऊंगा। साथ ही जनसहयोग से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाएंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बारंगा के सरपंच गोकुल पटेल, उपसरपंच विनीता निमारे, ग्राम के आनंद पटेल, अलखनारायण बांके, किशनलाल विश्रोई, बद्रीप्रसाद मुकाती, राजेश जाट, सचिव रामशंकर टाले, रोजगार सहायक रामफल उमरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button