*पूर्व मंत्री कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव का हरदा आगमन पर किया स्वागत*
*पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव का हरदा आगमन पर किया स्वागत*
हरदा, 12 दिसंबर, गुरुवार 2024//
भाजपा नेता तथा नगर निगम इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव अल्प प्रवास पर गुरुवार को हरदा पधारे। प्रथम आगमन पर पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने उनका सम्मान-सत्कार कर आत्मीय अभिनंदन किया तथा विभिन्न संगठनात्मक एवं सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की।
बता दें कि श्री भार्गव आगामी 11-12 जनवरी 2025 को इन्दौर में होने वाले नार्मदीय ब्राह्मण समाज के समागम का आमंत्रण देने हरदा पधारे थे। इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शॉल-श्रीफल भेंटकर उन्हें फूलमाला पहनाई एवं आत्मीय स्वागत किया। श्री कमल पटेल के साथ हरदा के स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने भी श्री भार्गव का जोरदार स्वागत किया।