*प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के मकान की चाबी*
*प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के मकान की चाबी*
हरदा 17 सितंबर 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पक्के मकान की चाबी सौंपकर उनका गृहप्रवेश कराया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बनाए गए प्रधानमंत्री आवासों के हितग्राहियों को पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा
नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल तथा नगर पालिका के वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में हितग्राहियों को पक्के मकान की सांकेतिक चाबी सौंप कर अधिपत्य प्रदान किया गया। इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का भी जिला स्तर पर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में जिन हितग्राहियों को अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास की चाबियां सौंपी गई, उनमें शहरीय क्षेत्र से हितग्राही श्रीमती यशोदा शर्मा, ओमप्रकाश देवड़ा, गोविंद सिंह भिलाला, राम किशोर धुर्वे और श्री ओम प्रकाश राठौड़ शामिल हैं । इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से ग्राम कायागांव के सोहनलाल ग्राम कुकरावद के मदन लाल और श्रीमती सुआबाई को अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास की सांकेतिक चाबी प्रदान की।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के करोड़ों गरीब परिवारों को पक्के मकान की सुविधा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज देश में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारंभ भी हो रहा है। हम सभी को स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए।