Uncategorized
*पत्रकार स्व. श्री महंत के परिजनों के लिए 4 लाख रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत*
*स्व. श्री महंत के परिजनों के लिए 4 लाख रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत*
हरदा 5 नवम्बर 2024/
जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल द्वारा श्रीमती भावना महंत पत्नि स्व. श्री राकेश महंत के लिये 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता ‘‘मध्यप्रदेश संचार प्रतिनिधि कल्याण कोष’’ से स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि हरदा जिले में ‘‘न्यूज अवर’’ न्यूज चैनल के रिपोर्टर श्री राकेश महंत गत 13 अक्टूबर 2023 को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। सिर में गंभीर चोट आने से श्री महंत लगभग 6 माह तक कोमा में रहे एवं गत 23 मई 2024 को उनका निधन हो गया था।