Uncategorized
*संभाग स्तर पर खेलने हेतु बास्केट बाल में खिरकिया के अमम जैन (समदडिया) का हुआ चयन।*
संभाग स्तर पर खेलने हेतु बास्केट बाल में खिरकिया के अमम जैन (समदडिया) का हुआ चयन।
खिरकिया:- बास्केट बाल प्रतीयोगिता में सूर्योदय ग्लोवल एकेडमी स्कूल खिरकिया के 10 बी क्लास में अध्ययन रत बालक अमम पिता आशीष जैन (समदडिया) का सूर्योदय स्कूल से 30 अगस्त 2024 को जिला स्तर (हरदा) पर बास्केट बाल खेलने गए 7 बच्चो में से एक मात्र बच्चे का जिला टीम में चयन (सिलेक्शन) हुआ। जिन्हे अब संभाग स्तर पर (बैतूल) खेलने हेतु दिनांक 14 सितंबर 2024 को जाना है।