*श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के गुरुभक्तों ने गुड़ी में विराज रही साध्वियों के दर्शन,प्रवचन एवं सानिध्य का लिया लाभ।*….. *तपस्विनी ललिता बोहरा गुड़ी के मासक्षमन तप अनुमोदनार्थ श्रावक श्राविकाए हुए उपस्थित।*
श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के गुरुभक्तों ने गुड़ी में विराज रही साध्वियों के दर्शन,प्रवचन एवं सानिध्य का लिया लाभ।
तपस्विनी ललिता बोहरा गुड़ी के मासक्षमन तप अनुमोदनार्थ श्रावक श्राविकाए हुए उपस्थित।
खिरकिया:- समता भवन गुड़ी में आचार्य प्रवर श्री रामलालजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासन दीपिका श्री दर्शना श्री जी म.सा.,श्री सुरिद्धि श्री जी म.सा., सुसिद्धि श्री जी म.सा. एवं कृतज्ञता श्री जी म.सा. ठाणा 4 के दर्शन,वंदन,प्रवचन,सानिध्य का लाभ लिया साथ ही महासतियो से संवत्सरी महापर्व संबंधी क्षमा याचना का प्रसंग उपस्थित किया।
अवसर था तप अनुमोदनार्थ मासक्षमन तप मतलब 30 उपवास के पचखान श्रीमती तपस्विनी ललिता मनीष बोहरा गुड़ी ने म.सा. श्री जी ग्रहण कर दृढ़ मनोबल का परिचय दिया म.सा. ने कहा की काया भले ही दुर्बल हो किंतु आपने रसना इंद्री पर विजय प्राप्त कर अदभुत मनोवल का परिचय दिया।
तप अनुमोदना में खिरकिया से स्वाध्यायी कंचन भंडारी,समता युवा संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नयन विनायक्या मूंदी से हेमराज बनबट आदि ने अपने भाव रखे कार्यक्रम का संचालन संपत भूरा गुड़ी ने किया
का एवं चातुर्मास पश्चात खिरकिया पधारने की भावभरी विनती की
म.सा. श्री के दर्शन,वंदन,प्रवचन, सानिध्य का लाभ एवं तप अनुमोदनार्थ
श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया से
वीरपिता हेमचंद भंडारी, हुकुमचंद बनबट,श्रेणिक भंडारी,नयन विनायक्या,वीरमाता सुषमा समदडिया,उज्जवला बाफना,कंचन भंडारी,अनिता बनबट,सुनीता भंडारी,संगीता भंडारी,ममता रांका चारूवा से नगीन कोटेचा,प्रकाश नाहर हरदा से सलोनी सादानी,सायरा सादानी आदि श्रावक श्राविकाओं ने लिया।