धर्म
*सिक्ख समाज खिरकिया में सप्ताह भर “सफर -ए -शहादत पर्व ” समागम का आयोजन कर रहा है…*
श्री गुरु गोविन्द सिंघ जी द्वारा धर्म की रक्षा के लिए अपने परिवार के दिए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए सिक्ख समाज खिरकिया सप्ताह भर “सफर -ए -शहादत पर्व ” समागम का आयोजन कर रहा है…
गुरु सिंघ सभा खिरकिया के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंघ भाटिया ने बताया कि इस निम्मित्त गुरूद्वारे में प्रतिदिन शाम 7 बजे पाठ एवं सिमरन का आयोजन 21 दिसम्बर से चल रहा है जो 28 दिसम्बर तक चलेगा..
22/12/24 रविवार को इटारसी से आये ज्ञानी अजीत सिंघ जी (हज़ूरी रागी जत्था ) गुरूजी के परिवार की शहादत को शबद -एवं कीर्तन के द्वारा नमन किया जावेगा….