मध्य प्रदेश
*स्टील प्लेट डाल कर नेमावर ब्रिज को यातायात के लिए उपयुक्त बनाया*
*स्टील प्लेट डाल कर नेमावर ब्रिज को यातायात के लिए उपयुक्त बनाया*
हरदा 3 अगस्त 2024
, पीडीडब्ल्यूडी (राष्ट्रीय राजमार्ग) के एसडीओ आदेश अग्रवाल ने बताया कि देर रात्रि में उन्होंने नेमवार ब्रिज पर इंदौर से 10 फीट बाइ 5 फीट आकार की 20 एमएम मोटाई की 2 स्टील प्लेट डाल कर वेल्डिंग करवा दी है, तथा ब्रिज को वाहनों के आवागमन हेतु उपयुक्त बना दिया है।
उल्लेखनीय है नेमावर नर्मदा पूल के ऊपर दो तीन गद्दे दिखाई दिए थे जिसके बाद पुल के ऊपर प्रशासन ने एक तरफ से वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी
हरदा जिले सहित पूरे मध्य प्रदेश में वारिश के कारण सभी नदिया उफान पर है नर्मदा नदी का जल स्तर भी लगातार बड़ रहा है