*स्वच्छता हरियाली और रात में जग मग रौशनी के साथ भैंसदेही नगर परिषद ने बनाई है अपनी अलग पहचान*….. *15 हजार की आबादी वाली नगर परिषद भैंसदेही है पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक उदाहरण*
बैतूल जिले की तहसील भैंसदेही जोकि एक पहाड़ी बस्ती की नाम से भी पहचानी जाती है जिससे आस पास के बहुत से गांव जुड़े हुए है
भैंसदेही में कदम रखते है आपको ये एहसाह होगी की हम एक स्वच्छ नगर में है नगर परिषद द्वारा सड़को और फूटबाट पर लगी नगर परिषद की बैंच नगर वासियों और यात्रियों को सुविधाओ के लिए जगह जगह डस्टबीन जिससे स्वच्छता बनी रहे
हमने नगर परिषद में मुख्य अधिकारी सीएमओ ए आर सांवरे जी से बात की उन्होंने बताया भैंसदेही के लोग बहुत ही शांतपूर्ण एवम समाज सेवा का भाव रखते है यहां हर सरकारी योजना को हमने समय पर जमीनी स्तर पर लागू किया है इसमें मैं नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी उपाध्यक्ष कुसुम किलेदार
और समस्त पार्षदगण का आभारी हु जो यह जनभागीदारी से जनता की भलाई के लिए तत्पर रहते है
मुझें बताते हुए गर्भ है प्रधानमंत्री आवास योजना में बहुत से गरीबों को पक्के मकान मिले है इसी के साथ हमने स्वच्ता में भी बहुत मेहनत की है मैं सफाई कर्मियों का भी मैं बहुत आभारी हु
शासन की अमृत 2 योजना में भी जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा इसी के साथ भैंसदेही रात में जगमगाता रहे इसके लिए हमने स्ट्रीट लाइट और चौराहों पर हाई मास्क की व्यवस्था की है वार्ड नंबर 13 में बड़े नाले का निर्माण किया है मां के नाम एक वृक्ष अभियान जनप्रतिनिधियो के माध्यम से सफल रहा है
भैंसदेही पहाड़ी नगर होने के बाद भी यहाँ पर सभी मौसम में पेय जल की नगर परिषद द्वारा सुचारू रूप से व्यवस्था की है
इस प्रकार जनता के सहयोग नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदगण के सभी कर्मचारियों की मेहनत से नगर परिषद भैंसदेही को साफ स्वच्छ और हरा भरा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है