*तिलक भवन निर्माण अनुमति निरस्त, अभय केकरे के खिलाफ FIR कार्यवाही प्रस्तावित*
प्रेस विज्ञप्ति 21/12/2024
*तिलक भवन निर्माण अनुमति निरस्त, अभय केकरे के खिलाफ FIR कार्यवाही प्रस्तावित*
हरदा शहर वार्ड क्रमांक 09 छत्रपति शिवाजी वार्ड हरदा में जी. एन के मेमोरियल ट्रस्ट ( गोपाल राव, नारायण राव केकरे) ट्रस्ट जो तिलक भवन के नाम से जाना जाता है उक्त ट्रस्ट की संपत्ति को प्रबंध न्यासी अभय केकरे द्वारा संपत्ति को विक्रय करने के पश्चात संपत्ति को स्वयं के स्वामित्व आधिपत्य का बात कर न. पा. परिषद हरदा के समक्ष झूठा शपथ पत्र दिनांक 6/5/15 को देते हुए 285.85 वर्ग मीटर भाग पर निर्माण अनुमति प्राप्त करने का आवेदन प्रस्तुत कर निर्माण की अनुमति प्राप्त की गई। जबकि उक्त संपत्ति 16/3/2015 को ही हरदा निवासी अभय केकरे द्वारा श्री रामकुमार s/o ओम प्रकाश सोनी, हरीश वासुदेव पेशवानी एवं हरीशचंद बेनी प्रसाद विशवारी (गुप्ता) को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र से विक्रय कर दी गई।
इस प्रकार अभय केकरे द्वार न. पा. हरदा के समक्ष झूठा शपथ पत्र पेश कर विकरित संपत्ति को स्वयं के स्वामित्व आधिपत्य का बताकर छल कपट करते हुए निर्माण अनुमति प्राप्त की, जिससे अध्यक्ष एवं सी.एम.ओ न. पा. हरदा द्वारा दिनांक 17/12/24 को अनुमति निरस्त कर दी गई तथा अभय केकरें के विरुद्ध FIR कराने की कार्रवाई की जा रही है