*टोयटा गाड़ी में ले जा रहे थे 14 लाख रुपए की कीमत का गांजा पुलिस ने धर दबोचा तीन आरोपी गिरफ्तार*….*पुलिस को मिली बड़ी सफलता* ** ….*एक आरोपी पहले भी अवैध मादक पदार्थ के केस में गिरफ्तार हो चुका है*
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पकड़ने में हरदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है कल सिटी कोतवाली थाने को सूचना मिली थी टोयटा गाड़ी जो रन्हाईकला से होते हुए रेहटगांव जा रही उसमे अवैध मादक पदार्थ है
हरदा पुलिस ने जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा और अवैध मादक पदार्थ जप्त किया है
अवैध मादक पदार्थ में गांजा मिला है
जानकारी अनुसार गाड़ी का मालिक शेख खलील पिता शेख राशिद उम्र 56 साल निवासी नजरपुरा मोहनपुरा रहटगांव वाहन चालक धर्मु धुर्वे पिता धारा धुर्वे उम्र 24 साल नजरपुरा मोहनपुर रहटगांव तथा सहयोगी नीलेश वंशकार पिता गोपाल वंशकार उम्र 30 साल रहटगांव को पकड़ा गया है आरोपियों की गाड़ी की डिक्की से 70 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 14 लाख रुपए है जप्त किया गया है
तीनों आरोपियों की विरुद्ध कोतवाली थाना हरदा में अपराध क्रमांक 472/24 धारा 8/20 B एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है…
आरोपी शेख खलील गांजे के केस में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है
हरदा एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी