*युवक दो दिन से लापता परिजनों ने की थाने में दर्ज कराई शिकायत*
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
पुलिस थाना-छीपाबड़, तहसील-खिरकिया, जिला-हरदा म०प्र० ।
महोदयजी,
निवेदन है कि प्रार्थी बसंती पत्नी श्री लक्ष्मीनारायण राठौर तेली नगर खिरकिया, वार्ड नम्बर-08, पुलिस थाना-छीपाबड़, तहसील-खिरकिया, जिला-हरदा की निवासी हूं मेरा पुत्र अमित राठौर आयु अंदाजन 24 वर्ष दिनांक 08/11/2024 को दोपहर बाद से घर से बिना बताए पहने हुए कपड़ों के साथ अपना स्क्रीन टच मोबाइल सिम दो लगी जिसकी एक सिम नम्बर-78287 77797 को साथ ले गया है इसके गुम/लापता होने के बाद से इसको ढूंढने एवं पता लगाने के बाद पता नहीं चल रहा है मेरा पुत्र मोबाइल दुकान का संचालन नगर में करता आ रहा था मेरे पुत्र के घर से जाने के बाद से मेरे मो०नम्बर-93999 63131 पर दि० 10/11/2024 एवं 09/11/2024 को दो नम्बर क्रमशः 90983 11205, 62633 32621 से बात करने पर हमें गुमराह कर घर आने की बात बोलने के बाद घर वापिस नहीं आ रहा है जिससे मुझे एवं मेरे परिवार को अपूरणीय मानसिक आर्थिक हानि हो रही है।
यह कि मेरे को मेरे पुत्र के साथ किसी तरह की घटना/दुर्घटना होने या उसको अपहृत करने या उसे डरानेधमकाने आदि की आशंका है मेरे पुत्र के बिना बताए एवं बिना कारण के घर से जाने से हम तंग परेशान हैं। मेरे इस उचित एवं न्याय संगत अनुनय विनय निवेदन को मान्य मंजूर कर मेरे पुत्र का पता लगाकर उसके साथ हुई किसी तरह की घटना/दुर्घटना की जांच कर उचित एवं वैधानिक कार्यवाही सम्बन्धित पर कर मेरे को एवं मेरे परिवार को न्याय सुरक्षा प्रदान कराने की कृपा करें ।
उचित विनय श्रीमान की सेवा में पेश है।
दिनांक :- 11/11/2024
प्रार्थी
बसन्ती राठौर मो0नम्बर-93999 63131